राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को दिया समर्थन, कही ये बड़ी बात

भावना पांडे ने कहा, राज्य के युवा आज शासन तंत्र की विफलता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को ढकने का प्रयास कर रही है।

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश के मौजूदा हालातों पर अफसोस एवं रोष प्रकट किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना करते हुए उसे इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवाकर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं नकल तथा पेपर लीक और उसका बेरोजगार नौजवानों के जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज़ को दबाने के प्रयास किये जा रहे हैं, जो लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखण्ड के नौजवान हमारे प्रदेश का भविष्य हैं और यही युवा बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से परेशान हैं। राज्य के युवा आज शासन तंत्र की विफलता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को ढकने का प्रयास कर रही है, वाकई ये बेहद निंदनीय है।

उन्होंने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अन्याय के विरुद्ध इस लड़ाई में वे बेरोजगार नौजवानों के साथ हैं और जब तक बेरोजगार युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता इंसाफ के लिए वे आवाज़ उठाती रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.