उत्तराखंड में बढ़ते अपराध और माफिया राज से तंग आ चुकी है जनता : भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा, अंकिता के लिए न्याय मांगने वाले लोगों की आवाज़ को भाजपा सरकार के द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है, यहाँ तक की मीडिया का मुंह बंद करने के लिए पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय देने की अपनी मांग को एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने अंकिता हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को फांसी देने की मांग की है।
भावना पांडे ने कहा, अंकिता भंडारी हत्याकांड ने भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने ला दिया है। इस प्रकरण से बीजेपी का दोहरा चरित्र उभरकर सामने आया है। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली भाजपा के राज में आज बहन-बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं। स्वयं बीजेपी नेताओं के नाम महिलाओं के यौन शोषण के मामलों में सामने आ रहे हैं। वाकई ये बेहद शर्मनाक है।
भावना पांडे ने कहा, अंकिता के लिए न्याय मांगने वाले लोगों की आवाज़ को भाजपा सरकार के द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है, यहाँ तक की मीडिया का मुंह बंद करने के लिए पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। वहीं विरोध करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई जा रही हैं, लेकिन बीजेपी ये बात जान ले कि पुलिस के दबाव जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा, उत्तराखंड की जनता अब जाग उठी है। प्रदेश में बढ़ते अपराध और माफिया राज से आज जनता तंग आ चुकी है। राज्य की जनता अब प्रदेश में बदलाव चाहती है। बीजेपी के राज में बढ़ रहे अत्याचार, शोषण और अन्याय को अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रदेश की जागरूक जनता बीजेपी से उसके कर्मों का हिसाब लेकर रहेगी।