समाजसेवी भावना पांडे ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दिया विशेष संदेश
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, ‘शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देती हूं।’ हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, क्योंकि शिक्षकों पर ही हमारे देश के भविष्य को आकार देने व ईमानदारी की राह दिखाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया एवं समस्त शिक्षक वर्ग को ‘शिक्षक दिवस’ की शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। समस्त देशवासियों व सभी शिक्षकों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि रखने वाले डॉ. राधाकृष्णन का आदर्श जीवन, सहज व्यक्तित्व, सेवाभाव आज भी हमें प्रेरित करता है।

भावना पांडे ने कहा, ‘शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देती हूं।’ हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, क्योंकि शिक्षकों पर ही हमारे देश के भविष्य को आकार देने व ईमानदारी की राह दिखाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। शिक्षक राष्ट्रप्रेम, कड़ी मेहनत व लगन का महत्व सिखाते हुए हमारी अगली पीढ़ी और देश के भविष्य बच्चों का मार्गदर्शन तथा चरित्र निर्माण करते हैं।
भावना पांडे ने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों में उम्मीद जगाते हैं, कल्पनाशीलता को प्रज्जवलित करते हैं और सीखने की ललक को बढ़ाते हैं। शिक्षक ही छात्रों में जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की हिम्मत व हौसला पैदा करते हैं, इसलिए शिक्षकों के कठिन श्रम और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।